`मिनिस्टर...` गाने पर पटियाला सूट पहन हरियाणवी क्वीन Sapna Choudhary ने किया 1 नंबर डांस, वायरल हुआ वीडियो
Sapna Choudhary Dance Performance: सपना चौधरी अपने डांस के लिए ही फेमस हैं. जहां उन्हें बुलाया जाता है सपना जाती हैं और अपनी रंग जमाकर आती हैं. अब सपना ने गांव के एक प्रोग्राम में हरियाणवी गाने 'मिनिस्टर' पर तगड़ा डांस कर दिया. सपना के लटके-झटकों पर पब्लिक फिदा हो गई और जमकर प्यार लुटाया. सपना चौधरी ने पटियाला सूट-सलवार पहन ऐसे-ऐसे मूव्स किए कि वायरल हो गया वीडियो..........................................................................