Sapna Choudhary देसी ठुमके छोड़ स्टेज पर करने लगीं बेली डांस, मूव्स ऐसे कि शर्मा जाएंगी Nora भी!
Oct 25, 2022, 15:06 PM IST
मशहूर हरियाणवी सिंगर (Haryanvi Singer) और डांस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हर वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. अब उनका एक और वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है जिसमें सपना देसी ठुमके छोड़ बेली डांस (Belly Dance) करती दिख रही हैं.