इस हरियाणवी लिटिल डांसर का ये वीडियो लोगों ने सबसे ज्यादा बार देखा, 30 करोड़ के पार हैं व्यूज
Aapki dishu most viewed video: हरियाणा की एक छोटी सी डांसर इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस बच्ची के कई सारे डांस वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. कई हरियाणवी कलाकार भी इस बच्ची एक टैलेंट को सराह चुके हैं. हम इस बच्ची का वो वीडियो लेकर आए हैं जो सबसे ज्यादा बार देखा गया है. इस वीडियो पर 30 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. देखें बच्ची के क्यूट एक्सप्रेशंस.