हट जा ताऊ पाछे ने..पर अंकल ने डीजे पर किया गदर डांस, एक्सप्रेशन देख लिए तो दिन बन जाएगा
Uncle Haryanvi Dance: सोशल मीडिया पर शादियों के न जाने कितने वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब तो सीजन ही शादियों का है तो ये नंबर बढ़ जाएगा. अब इतने जबरदस्त अंकल का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. जिसमें सबसे हिट गाने हट जा ताऊ पाछे ने पर डीजेतोड़ डांस दिखा दिया. देखिए कैसे अंकल पहले धीमे से शुरू होते हैं फिर तो स्टेज पर गदर काटते हैं देखकर आप भी तारीफ करेंगे. जमकर ट्रेंड कर रहा है अंकल का ये देसी डांस.