हाय यो छोरा जाटा का..पर गजब नाची ये हरियाणवी लड़कियां, लचक और ठुमके देख सपना चौधरी को भूल बैठे दर्शक
यूट्यूब पर हमने तीन लड़कियों का एक और नया डांस वीडियो खोज निकाला है. जिसमें 3 बच्चियां दामन पहनकर एक से एक स्टेप्स करते हुए नजर आ रही हैं. इन बच्चियों ने हरियाणवी गाने हाय रे छोरा जाटा का, जाटनी रोहतक की (Jatni Rohtak Ki) पर गदर मचा दिया. इन बच्चियों ने इतने सुथरे स्टेप्स किए की देखकर हर दर्शक सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को भूल गया और इस खूबसूरत से डांस का लुफ्त उठाया. आप भी देखिए हरियाणवी गाने पर गजब का डांस. मन खिल उठेगा.