Malaika Arora की ड्रेसिंग स्टाइल देख ट्रोल्स बोले- 50 साल की उम्र में teenagers की तरह कपड़े पहन रही हैं
Sep 05, 2023, 07:24 AM IST
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की ड्रेसिंग स्टाइल के सभी दीवाने है. हर दिन एक से एक आउटफिट में नजर आती है. इस वीडियो में आप देख सकते है की वाइट टॉप पहनें नजर आ रही है. जिसको देखकर लोगों ने बोला-50 साल की उम्र में teenagers की तरह कपड़े पहन रही है...