बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल Hema Malini भक्ति भाव में हुईं लीन, सभी के सामने गाया भजन
BJP सांसद हेमा मालिनी पहुंची मथुरा के वृंदावन प्रसिद्ध राधा रमण मंदिर,वीडियो में हेमा मालिनी भक्ति भाव में लीन दिखाई दी, उन्होंने ठाकुर राधारमण भगवान के समक्ष दी गीत प्रस्तुति किया. वहीं मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी सांसद में मालिनी के साथ किया भजन का गुणगान.