अरे अरे Urfi? अपने ही बनाए कपड़ों में उलझ कर रह गईं Uorfi Javed, इतनी झालर लपेट आईं चलना-फिरना भी बना आफत
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने सोशल मीडिया पर गजब की सनसनी मचाई है. उर्फी (Uorfi Javed) ने झालर वाली ऐसी ड्रेस पहनी की बुरी तरह से ट्रोल हो गईं. लोगों ने उर्फी को भिखारी और फटीचर तक कह दिया. आप भी देखिए ये वीडियो जिसकी वजह से उर्फी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.