Big Boss की Himanshi Khurana को केदारनाथ ट्रैक पर मिला बेहोश घोड़ा, एक्ट्रेस ने रोते हुए पिलाया पानी और प्यार से सहलाया
सोशल मीडिया पर पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो आपको भी भावुक कर देगा शायद आप गुस्सा भी निकालें लेकिन पहले शांति से इस वीडियो को देखिए. दरअसल बेहोश पड़े घोड़े के पास बैठी हिमांशी खुराना उसे प्यार से पानी पिला रही है और सहला रही है ताकि वो होश में आ जाए. आप भी देखें.