Kartik Aaryan को गले मिलते हुए लड़खड़ाया Hina Khan का पैर, एक्टर ने यूं संभाला; देखें VIDEO
Hina Khan and Kartik Aaryan: मनीष मल्होत्रा के रैंप शो में कार्तिक आर्यन से गले लगते हुए हिना खान का पैर लड़खड़ा गया. जिसके बाद एक्टर ने समझते हुए तुरंत ठीक से पकड़ लिया. कार्तिक आर्यन के इस बिहेवियर की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. मनीष मल्होत्रा के इस फैशन शो में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. सोनाली बेंद्रे, ताहिरा कश्यप, कार्तिक आर्यन, हिना खान और तृप्ति डिमरी शामिल हुए. देखें वीडियो............................................