`पंजाबी आगे ओये`! Honey Singh और AP Dhillon की जोड़ी ने स्टेज पर मचाई धूम, फैंस पर चलाया अपनी आवाज का जादू
फेमस पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह और एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में फैंस हुए उनके दीवाने. दिल्ली में हुए इस कॉन्सर्ट में लाखों की संख्या में फैंस आए हुए थे. दोनों ही सिंगर्स ने अपनी आवाज के जादू से सभी का मन मोह लिया. लोगों को ये जोड़ी बेहद पसंद आई. लोग कॉन्सर्ट में गातो और झूमते हुए दिखाई दिए. आप भी देखें ये वीडियो..