भोजपुरी लड़की ने `हुक राजा जी` गाने पर साड़ी पहन किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन ने लूट ली महफिल
Bhojpuri Viral Dance: सोशल मीडिया पर इस लड़की का ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो में लड़की ने सैटर्न साड़ी पहनकर किलर एक्सप्रेशन के साथ काफी बोल्ड स्टेप्स किए. लड़की ने भोजपुरी गाने हुक राजा जी पर इतनी अदाएं दिखाई कि वीडियो देख लोग इसके दीवाने हो बैठे. लगाई दिही चोलिया के हुक राजा जी...' पर इतना मस्त डांस पहली बार देखेंगे.