`जले` पर सपना चौधरी से भी अच्छा नाची ये लड़की, लोग बोले- ये बनेगी बेस्ट हरियाणवी डांसर
Sapna Choudhary Song Jale: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का कोई भी गाना आता है वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. ऐसा ही उनके नए गाने जले के साथ भी हो रहा है जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर लड़कियां खूब रील बना बनाकर डाल रही हैं. इस वीडियो में एक खूबसूरत लड़की जले पर ऐसा डांस करती है कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. लड़की की एनर्जी और एक्सप्रेशन दोनों ही तारीफ के काबिल है. आप भी देखें सपना चौधरी के गाने पर लड़की का जबरदस्त डांस