बीड़ी जलइले जिगर से पिया....हॉस्टल में गाना बजने पर बंद करवाने पहुंची वॉर्डन, तो लड़कियों ने उनको ही नचा दिया; देखें VIDEO
Girls danced with hostel warden: टीचर के साथ स्टूडेंट्स को मस्ती करते हुए तो आपके खूब देखा होगा. लेकिन, क्या कभी वॉर्डन को नाचते हुए देखा है ? कोई बात नहीं भैया अब देख लो.....दरअसल, न्यू ईयर पर हॉस्टल में पार्टी हुई तो लड़कियां बॉलीवुड गानों पर नाचने लगी. आवाज सुनकर वॉर्डन बंद करवाने आई तो लड़कियों ने 'बीड़ी जलइले जिगर से पिया' गाने पर उसको भी नचा दिया. फिर देखें क्या हुआ....................................................