टीवी की इस हसीना ने चलाई अपने हुस्न की ऐसी छुरी कि बूढ़े से लेकर जवान हर कोई हुआ घायल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) की मशहूर एक्ट्रेस पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) ने अपने हुस्न से ऐसे छुरी चलाई, जिसे देखकर सभी घायल रहो गए. एक्ट्रेस ने नीचे बैठकर कैमरे के सामने ऐसे-ऐसे पोज दिए, जिसे देख फैंस के पसीने छूट गए. देखें ये वायरल वीडियो...