ये कैसा फैशन कर आईं Shanaya Kapoor, अच्छी-खासी ड्रेस पर पहन ली शर्ट बिगाड़ा ऐसा भेस; लोग बोले- छोटी बच्ची हो क्या ?
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) हाल ही में नजर आईं तो लोग देखते रह गए. भले ही शनाया काफी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन लोगों को उनका ड्रेस के ऊपर शर्ट पहनना रास नहीं आया कुछ लोगों ने तो छोटी बच्ची हो क्या ये भी बोल डाला.