`आईला जुड़वा`..... Bhumi pednekar जब बहन समीक्षा के साथ आईं नजर, फैंस हो गए Confused; बोले- ‘मैंने दो भूमि को देखा’
भूमि पेडनेकर को हाल ही में अपनी बहन के साथ स्पॉट किया तो फैंस हो गए Confused, देखकर बोले ये तो ‘एक जैसी सेम टू सेम’ लोग भी जमकर कमेंट करते हुए दोनों जुड़वा बता रहे हैं, वहीं दोनों की खुब तारीफ कर रहे हैं...