Tiger की बहन Krishna के साथ नजर आईं Disha Patani, छोटे ड्रेस में देख फैंस हुए बेकाबू!
बॉलीवुड में जोड़ियां बनती हैं और टूटती भी हैं. महज चर्चों के स्तर पर ही सही लेकिन कई बार नाम जुड़ते हैं और टूटते भी हैं. इसी तरह एक वक्त था जब Tiger Shroff और Disha Patani का नाम एक साथ लिया जाता था. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ इसमें Disha के साथ Tiger की बहन Krishna Shroff नजर आ रही हैं. इस दौरान छोटे ड्रेस में एक्ट्रेस को देख लोग उनके हुस्न के दीवाने हो गए.