`कावाला` गाने पर इस लड़की ने मचाया बवाल, मूव्स से सीधे दे रहीं Tamannaah Bhatia को टक्कर; देख मचल उठेगा जी
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के सुपरहिट गाने कावाला पर इस लड़की ने इतना कमाल का डांस किया है कि देखकर आप भी मदहोश हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसे देखकर आपका जी भी मचल उठेगा.