लोकल ट्रेन में लड़की ने दिखाया `कातिलाना डांस`, मधुमक्खी की तरह वीडियो पर टूट पड़े यूजर्स!
आए दिन सोशल मीडिया पर मेट्रो या ट्रेन में रील्स बनाते लोग दिख जाएंगे. एक वीडियो हम आपके लिए खोज कर लाए हैं जिसमें लड़की लोकल ट्रेन में कातिलाना डांस कर रही है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो लड़की के टैलेंट का फैन हो गया. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिनको ट्रेन में डांस करती लड़की की हरकत अच्छी नहीं लगी और उन्होंने कहा कि ट्रेन और मेट्रो सफर करने के लिए है न की डांस के लिए. बात जो भी हो लेकिन लड़की ने खूबसूरत डांस किया है.