रेड साड़ी में Sherlyn Chopra बनीं `लैला`, खुलेआम फिर पहन आईं इतना हॉट ब्लाउज देख बस यहीं टिक जाएगी आपकी नजर
दिलों से खेल जाने वाली लैला यानि शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने फिर एक बार अपने बोल्ड बदन से फैंस की नींद उड़ा ही है. आप भी क्यों पीछे रहें देखिए लाल साड़ी में शर्लिन चोपड़ा की बोल्ड अदाएं. देखेंगे तो बस एक ही जगह टिक जाएगी आपकी भी नजर. खूब शेयर हो रहा है इंस्टाग्राम पर ये वीडियो.