एयरपोर्ट पर पासपोर्ट ले जाना भूलीं Mouni Roy, जैसे-तैसे मिल पाई एंट्री; देख ट्रोल्स बोले- तो फिर यहां फोटो खिंचवाने आती हैं?
टेलिविजन की नागिन यानि मौनी रॉय (Mouni Roy) को बेहद ही अजीब हालात का सामना करना पड़ा. जब वह एयरपोर्ट पर सबसे जरूरी चीज यानि की पासपोर्ट लेकर जाना ही भूल बैठीं. मौनी रॉय की हालत का ट्रोल्स ने उड़ाया मजाक बोले- यहां बस फोटो खिंचवाने आती हैं क्या ?