Disha Patani ने ट्रेनर पर बरसाए जमकर लात-घुसे, उठाकर जमीन पर भी पटका; देख लोग बोले- बस फिल्मों में मर जाती है...
दिशा पटानी (Disha Patani) ने बेहद ही तारीफें बटौरी हैं. वो भी अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए. दिशा ने जिम में अपने ट्रेनर के साथ जमकर लात-घुसे चलाए हैं. दिशा पटानी ने अपने ट्रेनर को उठाकर भी पटक दिया इसके बाद अचानक से जो हुआ देख लोग बोले- बस फिल्मों में मर जाती है असलियत में तो लात-घुसे बरसा रही है.