Disha Patani ने ट्रेनर पर बरसाए जमकर लात-घुसे, उठाकर जमीन पर भी पटका; देख लोग बोले- बस फिल्मों में मर जाती है...

आकांक्षा Aug 06, 2023, 14:45 PM IST

दिशा पटानी (Disha Patani) ने बेहद ही तारीफें बटौरी हैं. वो भी अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए. दिशा ने जिम में अपने ट्रेनर के साथ जमकर लात-घुसे चलाए हैं. दिशा पटानी ने अपने ट्रेनर को उठाकर भी पटक दिया इसके बाद अचानक से जो हुआ देख लोग बोले- बस फिल्मों में मर जाती है असलियत में तो लात-घुसे बरसा रही है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link