होठों में ऐसी बात मैं दबा के चली आई...पर 4 साल की बच्ची ने किया बहेद क्यूट डांस, एक्सप्रेशन दिल जीत लेंगे
Cute girl dance: छोटी सी बच्ची ने बॉलीवुड के सबसे पुराने गाने होठों में ऐसी बात मैं दबा के चली आई पर इतना जबरदस्त डांस किया है कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. बच्ची ने घाघरा पहनकर धूम मचा दी. एक्सप्रेशन इतने प्यारे दिए कि देखकर आप भी अपना दिल हार जाएंगे. खूब देखा जा रहा है ये वायरल वीडियो.