एक्स Disha Patani के बाद अब बहन Krishna Shroff को ट्रेनिंग देने के लिए उतरे Tiger Shroff, एब्स के लिए जमकर मारे पेट पर मुक्के
May 31, 2023, 11:24 AM IST
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. अब चाहे उनकी एक्स हो या बहन दोनों को जिम ट्रेनिंग में टाइगर बखुबी मदद करते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही में बहन के साथ जिम ट्रेनिंग के दौरान दिखे टाइगर तो बवाल मच गया. दरअसल टाइगर अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) को ट्रेनिंग दे रहे हैं.