सिंपल और संस्कारी लुक में Tejasswi Prakash आईं नजर, बिना मेकअप के भी miss world से कम नहीं!
टीवी की क्यूट और सेक्सी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) आए दिन काफी चर्चा में रहती हैं. हर दिन अपने हॉट लुक (hot look) में नजर आती है. इस वीडियो में तेजस्वी ने सिंपल रेड सूट (red suit) पहनी नजर आ रही हैं. जिसको देखकर काफी लोग घायल हो जाते हैं.