Nora Fatehi ने ऐसी जगह कट वाली पहनी ड्रेस, घूरते रह गए लोग फिर लिखा- `तुम ही हो असली अप्सरा`
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नोरा ने काफी जगह कट वाले कपड़े पहने हुए हैं. जिसे देख फैंस भी आहें भरने लगे. आप भी देखिए एक्ट्रेस की अदाएं.