सिल्वर पैंट और जालीदार टॉप में कहर ढा रही हैं Shraddha Kapoor, बोल्डनेस देख बस यहीं टिक जाएगी नजर
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने एक बार फिर अपने हुस्न से लोगों के दिल कुछ इस कदर धड़काए कि देखने वालों की निगाहें बस यहीं टिकी रह गई. श्रद्धा कपूर ने सिल्वर पैंट और जालीदार टॉप में ऐसे जलवे बिखेरे की हॉटनेस देख सबके होश उड़ गए.