कटे-फटे व्हाइट कोट पैंट पहन Bhumi Pednekar ने पार्टी में लगाई आग, लोग बोले- कितनी भी उर्फी की स्टाइल कर लो, अच्छी नहीं लगने वाली...
भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) को सब जानते है और ये भी मानते है. भूमि पहले से ज्यादा सेक्सी और हॉट हो गई है. वो अपनी ड्रेसिंग को लेकर काफी चर्चा में रहती है. इस वीडियो में वो कटे-फटे वाइट कोट पैंट में नजर आ रही है. लोगो ने उनके कपड़े को देखकर बोला उर्फी की स्टाइल करने से अच्छी नहीं लगोगी....