ओवरसाइज्ड कोट के नीचे छोटा सा ट्यूब टॉप पहन कुत्ते के साथ निकलीं Malaika Arora, देख लोग बोले- भाई इसकी मौज है...
मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपने डॉग के साथ घर से बाहर निकलीं तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर अटक गई. मलाइका ने बेहद ही बोल्ड और सेक्सी टॉप आवरसाइज्ड कोट के नीचे पहना था. जिसमें मलाइका क्लीवेज फ्लॉन्ट करती नजर आई. वहीं एक्ट्रेस के साथ कुत्ते को देख लोगों ने लिए मजे. बोले इस डॉग के मजे हैं.