Hrithik Roshan की दूसरी कॉपी है ये जूसवाला भईया, देख मजाक में लोग बोले- कंगना की शादी कर दो इससे
Hrithik Roshan Doppelganger: इंस्टाग्राम पर एक जूसवाले का वीडियो ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में जूसवाले भईया की शक्ल हूबहू एक्टर ऋतिक रोशन से मिल रही है. यकीन न हो तो वीडियो देख लो. वैसे ही आंखें वैसे ही चेहरा. देख कई लोग तो धोखा खा गए. लेकिन, लोगों ने कमेंट्स में जमकर मस्ती भी की. एक यूजर ने लिखा-कंगना रनौत की शादी कर दो इस भाई से.