डिनर डेट पर पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ निकले `अर्जुन-इमरान`, लोगों ने पूछा- ZNMD का पार्ट 2 कब आएगा ?
Hrithik Roshan-Farhan Akhtar: ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर अक्का जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के 'अर्जुन-इमरान' अपनी गर्लफ्रेंड और पत्नी के साथ डिनर डेट पर दिखाई दिए. दोनों कपल्स बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. सबा आजाद और शिबानी के आउटफिट पर जहां हर किसी की नजरें थीं, वहीं लोगों ने वीडियो देख ये पूछ डाला की जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का सीक्वल कब तक आ रहा है भाई, कोई तो हिंट दे दो.