Vikram Vedha Movie Review Hindi: Hrithik Roshan, Saif Ali Khan की फिल्म कैसी है
Sep 30, 2022, 23:34 PM IST
निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी पर्दे पर आमने-सामने नजर आ रही है.ये एक पुलिसवाले गुंडे और गैंगस्टर की कहानी है. डायरेक्टर जोड़ी पुष्कर और गायत्री की इस एक्शन भरी फिल्म में विक्रम और बेताल की कहानी को मॉडर्न रूप दिया गया है.