Video: भारत में पेड़ पर दिखा विशाल `एनाकोंड़ा`, इतने बड़े सांप के आगे अजगर भी हो गया फेल!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है भारत में पहुंचा ये विशाल एनाकोंड़ा. जोकि एक पेड़ पर चढ़कर बैठा है. ये हैरान कर देने वाला वीडियो मध्यप्रेदश का है. वीडियो में देखिए कैसे एनाकोंड़ा ने अपनी दहशत फैला दी है और लोगों हैरान भरी नजरों से उसको देख रहे हैं.