योग आउटफिट पहन बाहर निकलीं Huma Qureshi तो लोगों ने जमकर किया ट्रोल, बोले-पहनती ही हो या कुछ करना भी आता है...
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी(Huma Qureshi) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह योग आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. इसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने तो लिखा, 'योग करना आता भी है या सिर्फ कपड़े ही पहनती हो.'