Sonakshi Sinha को जादू दिखाते हुए Huma ने किया कुछ ऐसा, परेशान होकर असली सोना ने सबके सामने जड़ दिया थप्पड़
Oct 28, 2022, 16:30 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Quresh) जल्दी ही फिल्म 'डबल एक्सएल' (Double XL) में साथ नजर आएंगी. ये दोनों एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन(Film Promotion) में बिजी हैं. इस बीच सोनाक्षी(Sonakshi) और हुमा(Huma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल(Viral Video) हो रहा है जिसमें दोनों को लड़ते हुए देखा जा सकता है.