हुस्न दिखाने के लिए जैकेट की चेन खोल अंधेरी रात में निकल पड़ीं Huma Qureshi, लेकिन जैसे ही पीछे मुड़ी हॉटनेस देख बेकाबू हुए लोग
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अंधेरी रात में ऐसे कपड़े पहने की देख लोगों की नींद ही उड़ गई. सोशल मीडिया पर हुमा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ऊपर से चेन की जैकेट खोल हुमा ने बोल्डनेस की बिजलियां गिराई हैं.