पति-पत्नी ने गोविंदा और करिश्मा के गाने पर किया डांस, देखता रहा छोटा सा बच्चा
गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी 90s की हिट जोड़ियों में से एक है. उनके गाने इतने हिट रहे हैं कि लोग आज भी उनपर डांस करते हैं और रील बनाते हैं. इस वीडियो में एक पती-पत्नी का जोड़ा गोविंदा और करिश्मा कपूर के सुपरहिट गाने प्यार किया है रे बहुत प्यार किया है पर डांस कर रहा है. पीछे टीवी पर यही गाना चल रहा है. देखें ये वायरल डांस वीडियो