पति-पत्नी की जोड़ी ने सुरों से मचाया धमाल, `कजरा मोहब्बत वाला` से लेकर कार में बैठकर गाए बैक टू बैक बॉलीवुड सॉन्ग; देखें VIDEO
Husband Wife singing video: सोशल मीडिया पर एक पति-पत्नी की जोड़ी ने अपनी सिंगिग से लोगों का दिल जीत लिया. महिला ने पति संग मिलकर बॉलीवुड के बैक टू बैट कई गाने गाए. कजरा मोहब्बत वाला सुनकर तो लोगों के होश ही उड़ गए. देखिए कितनी मधुर आवाज में पति-पत्नी ने ये खूबसूरत गाना गाया. देखें वीडियो......................................