ढीली-ढीले से कपड़े पहन एक बार फिर दिखीं Kiara Advani, लोगों ने उड़ा डाला मजाक;बोले- शादी के बाद हाल क्यों बिगाड़ लिया ?
बॉलीवुड की खूबसूरत दुल्हनों में से एक कियारा आडवानी (Kiara Advani) को हाल ही में ट्रोल्स के गुस्से का सामना करना पड़ा. जब एक्ट्रेस ढीले-ढीले से कपड़े पहन पहुंचीं तो लोगों ने पूछ ही लिया की शादी के बाद आखिर ऐसा क्या हुआ तो इन कपड़ों में निकल रही हैं मैडम.