इंडोनेशियन शादी में शख्स ने गाया Shah Rukh Khan का गाना `पास आओ गले से लगा लो`, इंटरनेट पर हुआ वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो ने तबाही मचा दी. वीडियो इंडोनेशिया की है. इंडोनेशियन शादी में एक युवक ने शाहरुख खान की मोहब्बतें फिल्म का गाना 'पास आओ गले से लगा लो' इतना सुरीला गाया कि सुनकर आपका दिन भी बन जाएगा. शख्स को गाता देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. आप भी देखिए और बताइए आपको कैसा लगा ये गाना.