विदेशी भाई-बहन की जोड़ी ने गिटार की धुन पर गाया बॉलीवुड गाना, `मेरे सनम मेरे हमदम` के किड वर्जन ने मचाया धमाल
brother sister duo sings bollywood song: भाई-बहन की इंडोनेशियन जोड़ी ने गिटार की धुन पर बॉलीवुड गाना गाकर समां बांध दिया है. देखिए छोटी बहन ने माइकल जैक्सन की आवाज में कैसे आऊ निकाला. दोनों भाई बहनों की इस जोड़ी का हर कोई फैन हो गया. इस वीडियो को @restu_singgih_hanggara इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. दोनों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.