6 साल पहले ट्रेंड हुआ था इस छोटी सी बच्ची का डांस, एंडी म्हारा हरियाणा पर लाजवाब नाची थी ये लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 6 साल पुराना इस बच्ची का ये डांस वीडियो जिसमें बच्ची ने एक से एक धाकड़ मूव्स के साथ गजब का डांस दिखाया था. इस बच्ची ने म्हारा हरियाणा पर लाजवाब प्रफॉर्मेंस दी है. यूट्यूब पर ये वीडियो 40 मिलियन व्यूज ले उड़ा है. सपना चौधरी के नखरों और एक्सप्रेशन से भी ज्यादा बढ़िया मूव्स दिखा गई ये बच्ची.