शादी के बंधन में बंधने से पहले Boyfriend Nupur Shikhare के साथ फुटबॉल खेलते दिखीं Ira Khan, वीडियो वायरल
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: सोशल मीडिया पर इरा खान के शादी फंक्शन की वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. अब संगीत के बाद अगली सुबह इरा खान होने वाले पति नुपुर और फ्रेंड्स के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आईं. वीडियो में देखिए शादी में जबरदस्त इन्जॉय कर रहा है ये कपल. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देखकर लोगों ने भी कहा कि वाह शादी हो तो ऐसी. दूल्हा-दुल्हन जमकर इन्जॉय कर रहे हैं.