गले में हार और व्हाइट लहंगा...Ira Khan ने शेयर किया शादी के फंक्शन का अनसीन वीडियो
Ira Khan Wedding video: सोशल मीडिया पर इरा खान ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इरा खान तैयार होते हुए दिखाई दे रही हैं. व्हाइट लहंगा और गले में हार पहने हुए नजर आ रही हैं आमिर खान की बेटी. उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. इरा ने अपने सभी फंक्शन में काफी सिपंल और इलिगेंट लुक ही अपनाया है. इसके साथ ही इरा मिनिमल मेकअप में ही नजर आईं. देखिए ये अनसीन वीडियो.