`आज लग दी मैं ते मिस इंडिया..` पर आइरिश महिला ने साड़ी पहन किया जबरदस्त डांस, देख उड़े लोगों के होश
Irish Woman Dance: सोशल मीडिया पर एक आइरिश महिला का जबरदस्त डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला ने साड़ी पहन इतने खूबसूरत स्टेप्स किए कि देखने वाले भी हैरान रह गए. आज लग दी ए मैं ते मिस इंडिया पर आरिश महिला का ऐसा डांस देख हर कोई हैरान रह गया. वीडियो अबतक मिलियन लाइक्स बटौर चुका है.