VIDEO: ना World Cup सेलिब्रेशन, ना अंबानी की संगीत सेरेमनी... क्या कन्फर्म हो गया है Hardik Pandya और Natasha का डाइवोर्स ?
Hardik Pandya: क्या हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का डाइवोर्स कन्फर्म हो गया है ? ऐसा बार-बार क्रिकेट फैंस पूछ रहे हैं. क्योंकि वर्ल्ड कप के सेलिब्रेशन से नताशा गायब रहीं. हार्दिक ने अपने बेटे अगस्या के साथ सेलिब्रेट किया और तस्वीरें शेयर की. वहीं दूसरी तरह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में भी हार्दिक अकेले ही पैपराजी को पोज देते नजर आए वहां भी नताशा का कोई अता-पता नहीं. इससे लोग ये कयास लगा रहे हैं कि डाइवोर्स कन्फर्म हो गया है.