एंटीलिया में गणपति का स्वागत करने अपने बच्चों संग पहुंचीं Isha Ambani, हरे सूट में सादगी भरा वीडियो हुआ वायरल
Isha ambani at antilia cha raja: नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने घर एंटीलिया में गणपति बप्पा के स्वागत करने अपने ट्विंस बच्चों संग पहुंचीं. ईशा अंबानी हरे रंग के सूट में बेहद ही सिंपल अंदाज में नजर आईं. ईशा के इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया. हर कोई ईशा की सादगी की तारीफ करने लगा. आप भी देखिए ईशा का ये वायरल वीडियो...................................................................