Alia bhatt की Raha Kapoor से कम क्यूट नहीं हैं Isha Ambani की बेटी Aadiya, नानू अंबानी की गोद में खेलती आईं नजर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में चारों तरफ सितारों का मेला लगा था. ऐसे में जहां अमेरिकन सिंगर ने चार चांद लगाए वहीं बादशाह के गानों पर भी पूरा बॉलीवुड झूम उठा. इसके अलावा ईशा अंबानी की बेटी आदिया पिरामल ने भी मीडियो में खूब लाइमलाइट बटौरी. आदिया पिरामल आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर से ज्यादा क्यूट हैं. यकीन न हो रहा हो तो ये वीडियो देखिए. जिसमें आदिया नानू मुकेश अंबानी की गोद में खेल रही हैं.