दुनिया को मुट्ठी में करने को हैं तैयार Isha Ambani, लोगों ने कहा- पति साथ में नजर नहीं आ रहा
मुकेश अंबानी की लाड़ली बेटी ईशा अंबानी एक के बाद एक अचीवमेंट करती जा रही हैं. हाल ही में उनके नेतृत्व में मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सबसे बड़ा लक्जरी मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा खोला गया. इसके इनौगरेशन पर बॉलीवुड के तमाम सितारें एक ही छत के नीचे दिखाई दिए. मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा की इस अवसर पर जमकर तारीफ की आखिर करे भी क्यो ना मुबई में अब तक का सबसे लग्जीरियस मॉल जो खोला गया है. इसी बीच ईशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जहां वो एक इवेंट पर स्पॉट की गई. इस दौरान उनके साथ ना ही उनके माता-पिता और ना ही उनके पति मौजूद थे. इस वीडियो को देखकर लोगों ने कहा कि ईशा ने इस बात को साबित किया है कि वो एक लीडर है और बिना किसी के सहारे के भी सक्सेसफुल बन सकती हैं. देखें वीडियो...